मैं क्या जानू भक्ति क्या है मैंने तो प्रेम किया है,
औ साई मैंने तुमको दिल से याद किया है,
आओ ना तुम काहे को देर लगाई,
तेरे भक्त हज़ारो लाखो मैं न जानू पूजा,
किस को पुजू तेरे बिन कोई आये नजर ना दूजा,
तेरे प्रेम में सुबहो शाम घड़के मेरा जिया है,
आउ साई मैंने तुमको दिल से याद किया है,
आओ ना तुम काहे को देर लगाई,
तेरे चरणों में संगम है क्यों मैं तीर्थ जाऊ,
बस जाऊ मेरे हिरदये में जब चहु तब पाउ,
मेरी सांसो की सारंगी करती पिया पिया है,
आओ ना तुम काहे को देर लगाई,
भुजा हुआ है दीपक मेरा साई आन जलायो,
पल पल मरता मौत नई नित मुझको आन जिआओ,
अपने अश्को से हर्ष तेरा अभिषके किया है,
आओ ना तुम काहे को देर लगाई,
What do I know, what is devotion, I have loved,
Oh sai I have missed you from my heart,
Come on, why did you delay
Your devotees, thousands of millions, I do not know worship,
Whom not to see anyone without Puju Tere,
I have lived in your love in the morning and evening,
Oh sai I have missed you from my heart,
Come on, why did you delay
There is a confluence at your feet, why should I go to the pilgrimage?
Just go to my heart and find it when I want,
I have drank the string of my breath,
Come on, why did you delay
My sai aan lit the lamp is arm,
Moment dies death new life live on me,
I have blessed you with my tears,
Come on, why did you delay