आये है मैया हम द्वार तेरे,
तू सब दुनिया की वाली है,
गुण गाता है संसार तेरे,
तू सब दुनिया की वाली है,
कोई जगह न तुह्से खाली है,
हम बूटे है तू माली है,
दुनिया पर है उपकार तेरे
तू सब दुनिया की वाली है,
यह चाँद बनाया है तुमने ,
इन तारी को सजाया है,
है धरी और आकाश तेरे,
तू सब दुनिया की वाली है,
जो भी शरण तिहारी आ गया,
मंवांचित फल वो पायेगा,
सब सुख मिलता है दरबर तेरे
तू सब दुनिया की वाली है
I have come my door to you,
You are of all the world,
The world sings your praises,
You are of all the world,
No place is empty for you,
We are boots, you are the gardener,
The world is grateful to you
You are of all the world,
You have made this moon,
These stars are decorated,
The earth and the sky are yours,
You are of all the world,
Whoever has come to the refuge of Tihari,
He will get the desired fruit.
You get all the happiness, Darbar
you are all of the world