अरे मन मुसाफिर निकलना पड़ेगा।
ये काया का घर खाली करना पड़ेगा ॥
किराये के क्वाटर को तू क्या सम्भाले,
क्वाटर का मालिक जब तुझको निकाले,
क्वाटर का भाड़ा तुझको भरना पड़ेगा,
ये काया…
जब आएगी नोटिस न होगी जमानत,
तेरे पास होगी ना कुछ भी अमानत,
जैसा भी बैठा होगा चलना पड़ेंगा,
ये काया…
धर्मराज की कचहरी में जब तुम जाओगे,
पूछेगा मालिक तो क्या बतलाओगे,
पापों की अग्नि में जलना पड़ेगा,
ये काया का…
Oh my mind, I have to leave.
This Kaya’s house has to be vacated.
How do you take care of the rented quarters?
When the owner of the quarter took you out,
You will have to pay the rent of the quarter.
This body…
When the notice will come, there will be no bail,
You will not have any dishonor,
You have to walk as you sit.
This body…
When you go to the court of Dharmaraja,
If the owner will ask, what will you tell?
Will have to burn in the fire of sins,
What is this body?