बाबा तेरा द्वार टूटी नाव का किनारा है,
तू हारे का सहारा है,
पापी बड़ा हु मैं गुमसुम खड़ा हु मैं तेरे दरबार में,
तेरे सिवा बाबा कोई नहीं मेरा भरे संसार में,
हु निर्बल लाचार मैंने आप को पुकारा है,
तू हारे का सहारा है,
बाबा के हाथो में कश्ती सौंपी जिसने वो भव से पार है,
ये तो सबने माना तेरी दया का दीवाना ये कुल संसार है,
तू है लाख दातार तू लुटाता भंडारा है तू हारे का सहारा है,
बाबा तेरा द्वार टूटी नाव का किनारा है,
दिल रात है जाएगी आँखों को है लागि लगन तेरे दर्शन की,
तू दिल में बस जाए तू दूर हो जाये कमी मेरे जीवन की,
कहता सूंदर लाल हम तेरे तू हमरा है,तू हारे का सहारा है
बाबा तेरा द्वार टूटी नाव का किनारा है,
Baba, your door is the edge of a broken boat,
You are the helper of the loser,
A sinner has grown up, I am silent, I am in your court,
There is no one except you Baba in the world full of me,
I have called to you, weak helpless,
You are the helper of the loser,
Handed over the boat in the hands of Baba, who is beyond that world,
Everyone believed that this world is crazy about your mercy,
You are lakhs of data, you are looting Bhandara, you are the support of the loser,
Baba, your door is the edge of a broken boat,
The heart is night, the eyes will have a passion for your darshan,
You settle in the heart, you go away the lack of my life,
Says Sundar Lal Hum Tere Tu Hamara Hai, You are the support of the loser
Baba, your door is the edge of a broken boat,