भगतो का बेडा पार किया पार किया है,
ममता लुटाने वाली ने,
भगतो का बेडा पार किया पार किया है,
सीढिया जो भी चढ़ के आता है,
अपना दुखड़ा उसे सुनाता है,
सब की सुनती है शरदे मैया,
दुःख हरती है शारदे मियां,
चौखठ पे भुलाने वाली ने,
भगतो का बेडा पार किया पार किया है,
गीत हम भी उसी के गाते है,
नाम का हम उसीके खाते है,
सारे दुनिया में नाम है जिसका झोलियाँ भरना काम है जिसका,
बिगड़ी बनाने वाली ने,
भगतो का बेडा पार किया पार किया है,
लाखो निर्धन हुए है धन वाले ,
कितने अंधे हुए नैयन वाले,
दर से संतान पा गए कितने,
रोगो से मुक्ति पा गए कितने,
उजड़े घर वसाने वाली ने,
भगतो का बेडा पार किया पार किया है,
अपने मंदिर की चाकरी देदे,
शालनी को भी नौकरी दे दे,
काम सारे अजीब बनते है,
सब के बिगड़े नसीब बनते है,
ऊंचे सिंघासन वाली ने,
भगतो का बेडा पार किया पार किया है,
Bhagto’s fleet has crossed
The one who robbed Mamta,
Bhagto’s fleet has crossed
Whoever comes up the stairs,
narrates his sorrow to him,
Sharde Maya listens to everyone,
Sharde Mian removes sorrow,
The one who forgot at the doorstep,
Bhagto’s fleet has crossed
We also sing the same song
We eat his name,
There is a name in the whole world whose job is to fill its bags,
spoiled maker,
Bhagto’s fleet has crossed
Millions of people have become poor,
How many blind neon ones,
How many children were found at the rate,
How many got rid of diseases,
The desolate housewife,
Bhagto’s fleet has crossed
Give the chakri of your temple,
Give job to Shalini too.
Everything gets weird
Everyone gets bad luck,
the one with the high throne,
Bhagto’s fleet has crossed