भर दो झोली मेरी राधा रानी महारानी ,
तेरे दर से न जाऊंगा खाली
ग़म ने मारा है गम ने सताया,
बन गया तेरे दर का सवाली ,
दिल लगाया था दुनिया से मैने ,
दिल को तोड़े है जालिम जमाना
अब लिया है सहारा तुम्हारा ,
इस चमन की है तू रखवाली ,
भर दो झोली….
किसी ने मारा किसी ने सताया,
आके दुखों ने मुझको दबाया
दुःख का सागर है सारा जमाना,
सुख की मूरत है बरसाने वाली
भर दो झोली…..
मैंने देखा है ज़ालिम ज़माना,
साथ देता न कोई किसी का ।
तू सहारा है सबका हे राधे,
तूने बिगड़ी है सबकी सँवारी,
भर दो झोली…….
ये सुना है जो दर तेरे आता,
सब मन की मुरादें है पता ।
पायला आया है दर पे तुम्हारे,
बन गया तेरे दर का सवाली.
भर दो झोली…….
भर दो झोली मेरी राधा रानी महारानी ,
तेरे दर से न जाऊंगा खाली
Lyrics – Laxman ji Payla
Fill the bag my Radha Rani Maharani,
I will not go empty at your rate
Gum has killed Gum tormented,
Has become the question of your rate,
I had set my heart from the world,
Heart is broken
Now your support is taken,
You are the guard of this chaman,
Fill the bag….
Somebody killed somebody hurt,
Coming sorrows pressed me
The ocean of sorrow is the whole world,
The idol of happiness is raining
Fill the bag…..
I have seen the cruel times,
No one supports anyone.
You are the support of all, O Radhe,
You have spoiled everyone’s ride,
Fill the bag……
I have heard that the rate that comes to you,
Know all the desires of the mind.
Payala has come at your rate,
It has become a question of your rate.
Fill the bag……
Fill the bag my Radha Rani Maharani,
I will not go empty at your rate
Laxman ji Payla