भारत के लिए भगवन का एक वरदान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की पहचान है गंगा
हर हर गंगे, हर हर गंगे हर हर गंगे, हर हर गंगे
गिरिराज हिमालय की बेटी ये महान है गंगा
भारत माता के मस्तक का अभिमान है गंगा
इस धरती के बेटो पर एक अहसान है गंगा
लाखो करोडो होठो की मुस्कान है गंगा
गंगा ही हिंदुस्तान हिंदुस्तान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की पहचान है गंगा
हर हर गंगे, हर हर गंगे
हर हर गंगे, हर हर गंगे
है कोटि कोटि देवो के मदिर इसके किनारे
मंगल ध्वनिया होती है जहा पर सांझ सतरे
जुग जुग से इस माता ने हमारे भाग्य सवेरे
ये जहा गयी बन गए वह पर तीरथ प्यारे
इस अपनी प्यारी जन्म भूमि की जान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की पहचान है गंगा
हर हर गंगे, हर हर गंगेहर हर गंगे, हर हर गंगे
Ganga is a boon of God for India
To be honest, the identity of this country is Ganga.
Har Har Ganges, Har Har Ganges Har Har Ganges, Har Har Ganges
The daughter of Giriraj Himalaya, this is the great Ganga.
Ganga is proud of the head of Mother India
Ganga is a favor on the sons of this earth
Ganga is the smile of millions of millions of lips
Ganga is Hindustan Hindustan is Ganga
To be honest, the identity of this country is Ganga.
Har Har Ganges, Har Har Ganges
Har Har Ganges, Har Har Ganges
There are many temples on its banks
Mars sounds where it is evening
Jug Jug se this mother our fate in the morning
Where she has become, but Tirath is beloved
Ganga is the life of your beloved birth land
To be honest, the identity of this country is Ganga.
Har Har Gange, Har Har Gangehar Har Gange, Har Har Gange