दया करो दया करो हे ईश्वर दया करो
सबके मन में द्वेष समय अज्ञान ने कदम बढ़ाया
धरती माँ व्याकुल होकर तुम्हे पुकारे दया करो
दया करो दया करो हे ईश्वर दया करो
जब तुमने ये ब्रह्माण्ड रचाया
तब था इसमे प्रेम समय
छोटे करते बड़ों का मान
बड़े लुटाते स्नेह का दान
कहाँ गया वो मान सामान
कहाँ गया वो स्नेह का दान
हे ईश्वर फिर से दे दो मान सामान का वो वरदान
दया करो दया करो हे ईश्वर दया करो
शास्त्र पुराण कहते हैं
नारी है जग का आधार
वो है शक्ति वो है देवी
जिसके बिना सूना संसार
फिर क्यों उस देवी का
मन सामान छेने संसार
कहाँ गया वो शास्त्र ज्ञान
जो नारी को कहते हैं महान
दया करो दया करो हे ईश्वर दया करो
प्रियंका अग्निहोत्री
have mercy oh god have mercy
Hatred in everyone’s mind Time ignorance stepped in
Mother earth is troubled and calls you mercy
have mercy oh god have mercy
when you created this universe
then it was love time
respecting elders
generous donation of affection
where did that value go
Where did that donation of affection go?
O God, give me that boon of goods again
have mercy oh god have mercy
the scriptures say
Woman is the basis of the world
she is power she is goddess
a world without it
then why that goddess
mind stuff world
Where did that scripture knowledge go?
those who call women great
have mercy oh god have mercy
Priyanka Agnihotri