देख लिया संसार हमने देख लिया,
सब मतलब के यार हमने देख लिया,
तन निरोग धन जेब में जब तक,
मन से सेवा करोगे जब तक
मानेगा परिवार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया
जिस जिस का विश्वास किया है,
उसने हमें निरास किया है
बनकर रिश्तेदार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया
कही चोट लगजाये न तन को,
सभी समझते है निर्धन को
गिरती हुई दीवार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया
प्रतिभा का कुछ मोल नहीं है,
सफल सिध्द अनमोल वही है
जिसका प्रबल प्रचार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया
संतो का संदेश यही है
मूल मंत्र हरि ओम यही है
हरि सुमिरन है सार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया
We have seen the world,
We have seen the meaning of everything,
Till the body is healthy money in the pocket,
you will serve with your heart
Manega family we have seen,
we have seen the world
the one who has believed,
he has disappointed us
By becoming relatives, we saw
we have seen the world
Do not get hurt anywhere,
everyone understands the poor
We saw the falling wall,
we have seen the world
Talent has no value,
Success is priceless
whose strong propaganda we have seen,
we have seen the world
this is the message of the saints
This is the original mantra Hari Om
Hari Sumiran is the essence we have seen
we have seen the world