दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले, तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।
किये जा तू जग में भलाई का काम, तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।
पोंछ ले तू अपने आंसू तमाम, तेरे दुःख दूर करेंगे राम ॥
सच का है पथ ले धर्म का मार्ग, संभल संभल चलना प्राणी ।
पग पग पर है यहाँ रे कसौटी, कदम कदम पर कुर्बानी ।
मगर तू डावा डोल ना होना, तेरी सब पीर हारेंगे राम ॥
क्या तुने पाया, क्या तुने खोया, क्या तेरा लाभ है क्या हानि ।
इस का हिसाब करेगा वो इश्वर क्यूँ तू फिकर करे रे प्राणी ।
तू बस अपना काम किए जा, तेरा भण्डार भरेंगे राम ॥
The one who removes the sorrow of others, Ram will remove your sorrow.
If you do good work in the world, Ram will remove your sorrows.
Wipe all your tears, Ram will remove your sorrows.
The path of truth is to take the path of righteousness, the animal to walk carefully.
Here the test is on every step, step by step is sacrificed.
But you don’t fall apart, Ram will lose all your peers.
Have you found, have you lost, what is your gain or loss.
That God will account for this, why should you worry, you creature.
You just do your work, Ram will fill your store.