दुःख का बादल जब जब मुझपे छा गया,
नीले घोड़े चढ़ कर बाबा मेरा आ गया,
जब जब संकट आया है इसको सामने पाया है,
दुनिया ने रिश्ते तोड़े इसने साथ निभाया है,
रोते हुए हँसा गया अपने गले लगा गया,
वो आ गया वो आ गया मेरा श्याम,
दुःख का बादल जब जब मुझपे छा गया,
स्वार्थ के संसार में येही एक सहारा है,
हर प्रेमी हक़ से कहता बाबा श्याम हमारा है,
हारे हुए को जीता गया भक्त का मान बढ़ा गया,
वो आ गया वो आ गया मेरा श्याम,
दुःख का बादल जब जब मुझपे छा गया,
ये सच्चा दातार है इसकी दया अपार है,
इसकी रेहमत से चलता मेरा घर संसार है,
रजनी की बिगड़ी बना गया हर घडी लाज बचा गया,
वो आ गया वो आ गया मेरा श्याम,
दुःख का बादल जब जब मुझपे छा गया,
Whenever the cloud of sorrow covered me,
Baba came to me on a blue horse.
Whenever the crisis has come, it has been found in front,
The world has broken the relationship, it has played with it,
Laughed while crying, hugged himself,
He has come, he has come, my shyam,
Whenever the cloud of sorrow covered me,
This is the only support in the world of selfishness,
Every lover rightly says Baba Shyam is ours,
The loser was conquered, the devotee’s honor increased,
He has come, he has come, my shyam,
Whenever the cloud of sorrow covered me,
He is a true donor, his mercy is immense.
My home is the world running by its mercy,
Every hour of Rajni’s spoiled, shame was saved,
He has come, he has come, my shyam,
Whenever the cloud of sorrow covered me,