दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
किये जा तू जग में भलाई का काम तेरे दुःख दूर करेगे राम,
सच का है ये पद ये धर्म का मार्ग संबल संबल के चलना प्राणी,
पग पग पर है यहाँ रे कसौटी कदम कदम पर गुर बानी,
मगर तू दावा ढोल न तेरी सब पीड़ हरेगे राम,
दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले,
क्या तूने पाया क्या तूने खोया क्या तेरा लाभ है क्या हानि,
किसका हिसाब करेगा वो ईश्वर तू क्यों फ़िक्र करे ओ प्राणी,
तू बस अपना काम किये जा तेरा भंडार भरे गे राम,
दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले
Ram, who removes the sorrow of others, will remove your sorrow.
Ram will remove your sorrows if you do good work in the world.
This verse is of truth, this is the path of religion, the walking beings of strength and strength,
The step is on the step, here the test is done step by step,
But you don’t claim drums, you will beat all your pains, Ram,
The one who removes the pain of others,
Did you get what you lost, what is your gain, what is your loss,
Whom will that God account for, why should you worry, O creature,
You just do your work, Ram will fill your stock.
reliever of pain