घडी घडी मुझे हर जगह मेरे श्याम नजर आते है,
श्याम नजर आते है घनश्याम नजर आते
ऐसा दाता है कहा और इस संसार में,
बैठा बैठा माल लुटाये देखो ये दरबार में,
बाबा के दर पर जो आता है,
बिन मांगे वो सब कुछ पाता है,
लोग ये कहते है जी मेरे श्याम के दर पर पापी पापो को छोड़ तर जाते है,
घडी घडी मुझे हर जगह मेरे
गैरो ने अब ठुकराया है तू ना अब ठुकराइयो,
अपने तो सारे बदल गए तू हमें अपनाइयो,
जहाँ में न तुझसा दानी है यहाँ मुकति भर्ती पानी है,
जिसने श्याम को धाया उसने शाम को पाया,
श्याम दातार बन जाते है,
घडी घडी मुझे हर जगह मेरे
बाबा की सूरत पे भगतो दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवना हो गया मेरा दिल दीवाना हो गया,
शृंगार जो इनता प्यारा है जीतू जी ने दिल भी वारा है,
सलाम भाई कहता दरबार ना इसके जैसा,
बिगड़े काम सवार जाते है,
घडी घडी मुझे हर जगह मेरे
Everywhere I see my blackness,
Shyam is seen Ghanshyam is seen
Where is such a giver and in this world,
Sitting and looting the goods, see this in the court,
Whoever comes at Baba’s rate,
He gets everything without asking,
People say that sinners leave their sins at the rate of my shyam.
watch me everywhere my
Garro has now rejected you, you have not rejected now,
All of you have changed, you adopt us,
Where there is no charity for you, here is the water of salvation,
The one who harassed Shyam found him in the evening,
Shyam becomes Datar,
watch me everywhere my
Bhagto’s heart went crazy on Baba’s face,
My heart has become crazy, my heart has become crazy,
The make-up which is so lovely, Jitu ji has blown hearts too,
Salaam brother says that the court is not like this,
Bad things go
watch me everywhere my