गणपति मेरी बिगड़ी बना दो काट दो मेरे गम के ये साये,
लेके फर्याद दर पे खड़ी हु बस तुम ही तुम हो मेरे सहाये,
गोरा माँ के तुम ही लाडले हो पुत्र शिव की कहे तुम को दुनिया,
मुखड़ा प्यारा लगे भगवन रिद्धि सीधी भी तुझमे समाये,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो काट दो मेरे गम के ये साये,
ज्ञान भुधि के तुम हो विधायता मेरा तुझसे है जन्मो का नाता,
हाथ करुणा का रख के ग़ज़ा नन्द तार देते हो तुम बिन बताये,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो काट दो मेरे गम के ये साये,
जो भी आता तेरे दर पे भगवन झोलियाँ उसकी जाती न खाली,
मनीष पांडेय है तेरा दीवाना तेरी भगति का लिखे तराना,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो काट दो मेरे गम के ये साये,
Make Ganpati my spoiled, cut these shadows of my sorrow,
But I am standing on my request, only you are my helper,
You are the beloved of the fair mother, the son of Shiva tells the world to you,
May your face look lovely.
Make Ganpati my spoiled, cut these shadows of my sorrow,
You are the ruler of knowledge, I have a relationship with you in birth,
By keeping the hands of compassion, you give nand strings to Gaza, without telling,
Make Ganpati my spoiled, cut these shadows of my sorrow,
Whoever comes at your rate, God’s bags are not empty,
Manish Pandey Hai Tera Deewana Teri Bhagati’s written song,
Make Ganpati my spoiled, cut these shadows of my sorrow,