बांटो रे बधाई बजाओ रे थाल
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल
नन्द बाबा हीरे मोती बाँट रहे है खुशियों से ग्वाल बाल नाच रहे है
देते है दुआई सब जियो सो सो साल
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल
पाप जब धरती पे बड़ता है पालने में कान्हा उतर ता है,
आया बन कर के वो कंस का काल
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल
देवता भी दर्शन को आये है
देख के लीला हरषाए है
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल
Banto Re Badhaai Bajao Re Thal
Yashoda’s Lal is born in Gokul
Nand baba is distributing diamonds and pearls. Gwal hairs are dancing with joy.
Gives you all, live so many years
Yashoda’s Lal is born in Gokul
When sin grows on the earth, the ear falls in the cradle,
He came as Kansa’s time
Yashoda’s Lal is born in Gokul
Gods have also come to see
Seeing Leela is happy
Yashoda’s Lal is born in Gokul