हर जनम में सँवारे का साथ चाहिए,
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए,
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,
मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए,
मेरी आंखों के तुम तो तारे हो,
जान से ज्यादा मुझे प्यारे हो,
रूठे सारी दुनिया, तुम रूठना नहीं,
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए,
मेरी दुनिया को तुम बसाये हो,
मेरी सांसो में तुम समाये हो,
दिन में साथ साथ तुम रहो मेरे,
सपनो में आते रहो, वो रात चाहिए,
मुझपे तेरी कृपा यु कम ना हैं,
फिर भी छोटी सी एक तमन्ना है,
मर ना जाये श्याम तुझे याद करके,
जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए,
In every birth, grooming is needed.
I want your hand on my head.
This cycle should not be broken,
All I need is this gift,
You are the star of my eyes,
love me more than life,
The whole world is angry, you do not get upset,
I want rain of your love
You have settled my world,
You are in my breath,
You stay with me during the day,
Keep coming in dreams, want that night,
Your grace on me is not less than you,
Still a small wish
Don’t die Shyam remembering you
I need a meeting with you live,