हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो ।
इस मन मंदिर में बस जाओ मुझ निर्बल का उद्दार करो ॥
मैंने तो सुना है हे हनुमंत तुम दुखियों के दुःख हर्ता हो,
आ जाए कोई जो तुम्हारी शरण बन जाते तुम सुख करता हो ।
दुःख के इस जीवन सागर से मेरी नैया भी पार करो,
हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो ॥
तुम एक उद्धारण हो जग में श्री राम की सच्ची भक्ति का,
आशीष मुझे भी दे दो प्रभु सच्ची सेवा की शक्ति का ।
मैं आपका सेवक बन पाऊं मेरा सपना साकार करो,
हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो ॥
भक्तों की बिगड़ी बनाने को तुम पवन वेग से चलते हो,
वेदों में लिखा वह पड़ा मैंने तुम रूप अनेक बदलते हो ।
मेरे रोम-रोम जो बस जाये वो रूप स्वीकार करो,
हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो ॥
आजाओ कभी मेरे घर भी पावन दर्शन मैं कर लूँगा,
धो धो के चरण गंगा जल से प्रभु चरणामृत मैं पी लूँगा ।
मेरा सोचा सच हो जाए प्रभु ऐसा मुझ पर उपकार करो,
हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो ॥
हे पवन पुत्र केसर नंदन तुम ही जग के रखवारे हो,
तुम अज़र-अमर-बलशाली हो सिया राम लखन के प्यारे हो ।
श्री राम से आशीष ले-लेकर मुझ पर उसकी वयोछार करो,
हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो ॥
O son of Anjani, O Maruti, please accept this request.
Settle in this temple of mind, save my weak.
I have heard that you are the remover of sorrows, O Hanuman.
Come, someone who becomes your refuge, you make you happy.
Cross my boat from this life ocean of sorrow,
O son of Anjani, O Maruti, please accept this request.
You are a savior of the true devotion of Shri Ram in the world,
Bless me too, Lord, give me the power of true service.
May I be your servant, make my dream come true,
O son of Anjani, O Maruti, please accept this request.
You walk with the speed of the wind to make the devotees spoiled.
It is written in the Vedas that I have changed many forms.
Accept whatever form my hair and follicles settle down,
O son of Anjani, O Maruti, please accept this request.
Come, I’ll have a holy darshan at my home too.
I will drink Lord’s Charanamrit from the Ganges water at the feet of Dho Dho.
May my thought come true Lord, do me such a favor,
O son of Anjani, O Maruti, please accept this request.
O son of wind, Kesar Nandan, you are the custodians of the world,
You are azar-immortal-powerful, Siya Ram is dear to Lakhan.
Take blessings from Shri Ram and shower him on me.
O son of Anjani, O Maruti, please accept this request.