जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते है,
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है,
मेरी नैया चलती है पतवार नहीं होती,
किसी और की मुझको दरकार नहीं होती,
मैं डरता नहीं रस्ते सुनसान आते है,
कोई याद करे इनको दुःख हल्का हो जाये,
कोई भक्ति करे इनकी ये उनका हो जाये,
ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते है,
ये इतने बड़े हो कर दीनो से प्यार करे,
अपने भगतो के दुःख पल में स्वीकार करे,
सब भगतो का कहना ले मान जाते है,
When no one comes, my shyam comes,
They are of great use in the days of my sorrow,
My boat moves, there is no rudder,
I don’t need anyone else
I am not afraid the roads are deserted,
If someone remembers, their sorrow should be lightened,
If someone does devotion, it should be theirs.
He knows everything without saying,
He grew up so much and loved Dino,
Accept the sorrow of your devotees in the moment,
Everyone accepts the words of the devotees.