पूछो मेरे दिल से यह पैगाम लिखता हूँ, गुजरी बाते तमाम लिखता हूँ
दीवानी हो जाती वो कलम, हे गुरुवार जिस कलम से तेरा नाम लिखता हूँ
जब से गुरु दर्श मिला, मनवा मेरा खिला खिला
मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे
मेरी तो पतंग उड़ गयी रे
फांसले मिटा दो आज सारे, होगये गुरूजी हम तुम्हारे
मनका का पंछी बोल रहा, संग संग डोल रहा
मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे, मेरी तो पतंग उड़ गयी रे
आज यह हवाएँ क्यों महकती, आज यह घटाएं क्यों चहकती
अंग अंग में उमंग, बड़ रही है संग संग
मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे, मेरी तो पतंग उड़ गयी रे
तुम्ही ही समय सार मेरे, तुम्ही हो नियम सार मेरे
खिल रही है कलि कलि, महक रही गली गली
मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे, मेरी तो पतंग उड़ गयी रे
Ask, I write this message from my heart, I write all the past
That pen becomes crazy, O Thursday, the pen with which I write your name
Ever since I got Guru Darshan, Manwa has fed me
I have got attached to you
my kite has flown
Erase all the gaps today, Guruji, we are yours
The bird of the bead is speaking, moving along
My string has joined you, my kite has flown.
Why do these winds smell today, why reduce these chirping today
Excitement in limbo, growing together
My string has joined you, my kite has flown.
You are the essence of my time, you are the essence of me
Kali is blooming, the street is smelling
My string has joined you, my kite has flown.