जब सिर पर तेरा हाथ नाथ मैं क्यों डोलू,
जब मिल गया तेरा साथ नाथ मैं क्यों डोलू,
ये नैया राम हवाले है,
पग पग पर आप सम्बाले है,
मेरी टेक एक रघुनाथ नाथ मैं क्यों डोलू,
जब सिर पर ….
तू रहबर है तो किस का दर है,
पग पग पर स्वामी इश्वर है,
मेरी बिगड़ी बना दो बात नाथ मैं क्यों डोलू,
पंहुचा दे कभी किसी ताता पर,
जीवन घट पर या मरघट पर,
सब और तेरा है साथ नाथ मैं क्यों डोलू,
जग रूठा हो तो रुठन दे,
पर अपनी तार ना टूटन दे,
निर्दोष तुम ही पिट्टू मात नाथ मैं क्यों डोलू,
Why should I drool when your hand is on my head?
When I got your support, why would I drool?
This is Naiya Ram Hawale.
You are on every step,
My take one Raghunath Nath why do I drool,
When on the head….
If you are a Rahbar, then whose rate is it?
Lord is lord at every step,
Make me spoiled, why should I stir, Nath?
ever reach on some taata,
Life is on the curve or on the grave,
Everything is with you and why do I drool,
If the world is upset, then give it anger,
But don’t let your strings break,
Innocent you, why do you bring me Pittu Mat Nath?