क्या सोच रहा तू अकेले में इस बार के फागण मेले में,
हाथो में अपने निशान थाम चल श्याम धनि का नाम ले,
जय कार लगा निशान उठा खाटू में मिलेगा मेरा सांवरियां,
हारे का सहारा है बाबा श्याम हमारा है,
जिस ने इसे पुकारा है ये देता हर दम साथ,
तू भी माथा तक जरा चल के खाटू देख जरा,
तेरी बढ़ जाए बिगड़ी बात,
शीश का दानी खाटू वाला भगतो का ये है रखवाला,
श्याम है मेरा रंगरंगीला बाबा है दिल वाला,
अब की वार मन वे ठान चल श्याम धनि का नाम ले ,
जय कार लगा निशान उठा खाटू में मिलेगा मेरा सांवरियां,
लाखो लाखो देता है कभी न कुछ ये लेता है,
कहते है लखदातार देवो में ये देव बड़ा सेठो में ये सेठ मेरा,
जिसपे मेहरबान हुआ भर देता है भण्डार,
मोर छड़ी की इसकी लहराए पल भर में झोली भर जाये,
खाली न लौटा है जो भी दर पे इसके आये,
बाबा की महिमा तू जान ले श्याम धनि का नाम ले,
जय कार लगा निशान उठा खाटू में मिलेगा मेरा सांवरियां,
सौरव मधुकर सोचे क्या चूरमे का थाल सजा,
चल कर खाटू भोग लगा सारा संकट कट जायेगा,
मौका फिर से आया है श्याम धनि ने भुलाया है,
तू समज न पाया है तो बाद में पश्तायेगा,
कर ले खाटू की तयारी छोड़ के सारी दुनिया दारी बाबा के फागण में लेकिन चर्चा है भारी,
समजाओ मेरी बात मान अब श्याम धनि का नाम ले,
जय कार लगा निशान उठा खाटू में मिलेगा मेरा सांवरियां,
What are you thinking alone in this Phangan fair,
Holding your mark in your hands, take the name of Shyam Dhani,
Jai car felt mark lifted my sawariyas in Khatu,
The support of the loser is ours, Baba Shyam is ours.
Whoever called it, it gives with every power,
You also walk up to the forehead and look at the khatu,
Your bad thing may increase,
He is the keeper of the Bhagto’s who is the beneficiary of Sheesh,
Shyam is my colorful Baba.
Now let’s take the name of Shyam Dhani.
Jai car felt mark lifted my sawariyas in Khatu,
Gives millions to millions, sometimes it takes something,
It is said that in Lakhdataar Devo, this god is mine, in Bada Seth, this Seth is mine,
The one who is merciful fills the store,
Its waving of a peacock stick fills the bag in a moment,
Has not returned empty, at whatever rate it comes,
Know the glory of Baba, take the name of Shyam Dhani,
Jai car felt the mark lifted, my saviors will be found in Khatu,
Sourav Madhukar wondered whether the churma plate was decorated,
By walking and enjoying Khatu, all the trouble will be cut,
Opportunity has come again Shyam Dhani has forgotten,
If you have not understood then you will repent later,
After leaving the preparation of Khatu, the whole world is in the hands of Dari Baba, but the discussion is heavy,
Understand, obey me, now take the name of Shyam Dhani,
Jai car felt the mark lifted, my saviors will be found in Khatu,