जब श्याम का सचा द्वारा है,
फिर भटक न ऐह नादान
कलयुग में एक सहारा है मेरा खाटू वाला श्याम
झोली को फैला के देख तेरा भर देगा भंडार
मांग ले दिल में जो भी है श्याम बहुत बड़ा दातार,
सब कुछ दे देता ये दाता इक बार आ जाना
कलयुग में एक सहारा है मेरा खाटू वाला श्याम
श्याम दरबार से हो कर जब कोई दास गुजरता है
चाहे जैसी भी हो किसमत तेरी किरपा से चमकता है,
दता जब से आया शरण हुआ जीवन में आराम
कलयुग में एक सहारा है मेरा खाटू वाला श्याम
When Shyam’s truth is by,
Then don’t go astray
My Khatu Wala Shyam is a support in Kali Yuga
Seeing the bag spread, you will fill your stock
Ask whatever is there in your heart, Shyam is a big donor,
This donor would give everything, come once
My Khatu Wala Shyam is a support in Kali Yuga
When a slave passes through Shyam Darbar
Whatever it is, the fate shines through your brilliance,
Ever since the donor came, there was rest in life
My Khatu Wala Shyam is a support in Kali Yuga