कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे
ओ गोरी, घूंघट उतर दे,
प्रेम की भिक्षा झोली में दार दे
कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे
प्रेम गली में आके गुजरिया
भूल गई रे घर की डगरिया
जब तक साधन, तन मन जीवन
सब तुझे अर्पण, प्यारे सांवरिया
माया का तुमने रंग ऐसा डाला,
बंधन में बंध गया बांधने वाला
कौन रमा पति, कैसा ईश्वर,
मै तो हु गोकुल का ग्वाला
ग्वाला रे थोडा सा प्यार दे
ग्वालिन का जीवन संवार दे
आत्मा परमात्मा के मिलन का मधुमास है
यही महारास है, यही महारास है
त्रिभुवन का स्वामी भक्तो का दास है
यही महारास है, यही महारास है
कृष्ण कमल है, राधे सुवास है
यही महारास है, यही महारास है
इसके अवलोकन की, युग युग को प्यास है
यही महारास है, यही महारास है
कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे
तू झूठा, वचन तेरे झूठे
मुस्का के भोली राधा को लुटे
मै भी हु सच्चा, वचन मेरे सच्चे
प्रीत मेरी पक्की, तुम्हारे मन कच्चे
जैसे तू रख्खे वैसे रहूंगी
दूंगी परीक्षा पीर सहूंगी
स्वर्गों के सुख भी, मीठे ना लागे
तू मिल जाये तो मोक्ष नाही मांगे
कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे
सृष्टि के कण कण मै इसका आभास है
यही महारास है, यही महारास है
तारो में नर्तन, फुलों मै उल्हास है
यही महारास है, यही महारास है
मुरली की प्रतिध्वनि दिशाओं के पास है
यही महारास है, यही महारास है
आध्यात्म की चेतना का सबमे विकास है
यही महारास है, यही महारास है
कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे
Kanha Re Thoda Sa Pyar De,
Sit in steps and wire
O Gori, Ghunghat Utr De,
Put the begging of love in your pocket
Kanha Re Thoda Sa Pyar De,
Sit in steps and wire
Love came and passed in the street
Forgot the way home
As long as the means, body and mind life
All dedicated to you, dear Sanwariya
You have colored Maya like this,
the one who binds in bondage
Who is Rama’s husband, what kind of God,
I am Gokul’s cowherd.
Cowherd give me some love
improve the milkmaid’s life
Soul is the honey of union with God
This is Maharas, this is Maharas
The lord of Tribhuvan is the servant of the devotees.
This is Maharas, this is Maharas
Krishna is lotus, Radhe is fragrance
This is Maharas, this is Maharas
To observe it, the ages are thirsty
This is Maharas, this is Maharas
Kanha Re Thoda Sa Pyar De,
Sit in steps and wire
You liar, your words are false
Smile and rob the naive Radha
I am also true, my words are true
My love is firm, your heart is raw
I will live as you keep me
I will take the test and endure the pain
Even the pleasures of heaven, do not seem sweet
If you find it, don’t ask for salvation
Kanha Re Thoda Sa Pyar De,
Sit in steps and wire
It is felt in every part of the universe
This is Maharas, this is Maharas
There is dance in the stars, joy in the flowers
This is Maharas, this is Maharas
Murli’s resonance directions are near
This is Maharas, this is Maharas
Spiritual consciousness is developed in everything
This is Maharas, this is Maharas
Kanha Re Thoda Sa Pyar De,
Sit in steps and wire