कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन,
नशीले मेह के प्याले है कान्हा तेरे नैन,
ये रहते है पलको की और,
करे दिल पे ये सीधी चोट,
रसीले मतवाले है कान्हा तेरे नैन,
मैं जब जब देखु तेरे नैन,
मेरा दिल हो जाता वेचैन,
छबीले नखराले है कान्हा तेरे नैन,
देख के इनका रंग और रूप,
गई तेरे नैनो में डूभ,
नुकीले कजरारे है कान्हा तेरे नैन,
नैन पे रीना हुई कुर्बान,
अनाड़ी करता है गुणगान,
हटीले भोले भाले है कान्हा तेरे नैन
Kanha Tere Nain,
Kanha Tere Nain is the cup of intoxicating meh,
He lives in the eyes of the eyelids and,
Do this direct injury on the heart,
Kanha Tere Nain is a succulent drunk,
Whenever I see your Nain,
My heart becomes restless,
Kanha Tere Nain,
See their color and form,
Gaya tere nano mein dabh,
Pointy Kajrare Hai Kanha Tere Nain,
Nain pe reena was sacrificed,
clumsy praises,
Hatile Bhole Bhale Hai Kanha Tere Nain