खाटू के श्री श्याम प्रभु मेरी पहचान है,
सांस में एहसास मेरा और मेरा अभिमान है,
मेरे पिता वो है मेरी माँ वो,
उनमे मेरी जान है,
खाटू के श्री श्याम प्रभु मेरी पहचान है,
लाख कोई कर ले सितम मैं न गबराता हु,
दुखो में भी तो मैं श्याम गन गाता हु,
वो मेरे रक्षक है शुभ चिंतक मेरे भगवान है,
खाटू के श्री श्याम प्रभु मेरी पहचान है,
कभी कभी आंखे मेरी नम हो जाये,
सोचता हु मुझपे किरपा ये क्यों बरसाए,
कभी ये हसाये कभी ये रुलाये,
ये दया की खान है,
खाटू के श्री श्याम प्रभु मेरी पहचान है,
ना कोई कमी रखी मेरे इस जीवन में,
मस्तियाँ का तूने पंकज श्याम जी के चरनन में,
कैसे बताऊ कैसे गिनाऊ,
कितने एहसान है,
खाटू के श्री श्याम प्रभु मेरी पहचान है,
Shri Shyam Prabhu of Khatu is my identity,
The feeling in the breath is mine and my pride,
My father is that, my mother is that
I have my life in them
Shri Shyam Prabhu of Khatu is my identity,
If you do a million, I don’t panic.
Even in sorrows, I sing Shyam Gun,
He is my protector, well wisher is my God,
Shri Shyam Prabhu of Khatu is my identity,
Sometimes my eyes become moist,
I wonder why it should rain on me,
Sometimes it laughs sometimes it makes it cry,
This is a mine of mercy
Shri Shyam Prabhu of Khatu is my identity,
There was no shortage in my life,
In the hands of you Pankaj Shyam ji,
how to tell how to count
How many favors
Shri Shyam Prabhu of Khatu is my identity,