कुछ दो या ना दो श्याम, इस अपने दीवाने को
दो आँसुं तो दे-दे, चरणों में बहाने को
नरसी ने बहाये थे, मीरा ने बहाये थे
हो जी हो
नरसी ने बहाये थे, मीरा ने बहाये थे
जब-जब भी कोई रोया, तुम दौड़ के आये थे
काफी है दो बुँदे, घनश्याम रिझाने को
दो आँसुं तो दे-दे, चरणों में बहाने को
आँसुं वो खजाना है, किस्मत से मिलता है
हो जी हो
आँसुं वो खजाना है, किस्मत से मिलता है
इनके बह जाने से, मेरा श्याम पिघलता है
करुणा का तुं सागर है, अब छोड़ बहाने को
दो आँसुं तो दे-दे, चरणों में बहाने को
दुःख में बह जाते हैं, खुशियों में जरुरी हैं
हो जी हो
आंसू के बिना ‘राजू’, हर बात अधूरी हैं
पूरा करते आँसुं, हर इक हर्जाने को
दो आँसुं तो दे-दे, चरणों में बहाने को
कुछ दो या ना दो श्याम, इस अपने दीवाने को
दो आँसुं तो दे-दे, चरणों में बहाने को
Give something or don’t give Shyam, this to your lover
Give two tears, to shed at the feet
Narsi had shed, Meera had shed
yes yes
Narsi had shed, Meera had shed
Whenever someone cried, you came running
Two drops are enough to seduce Ghanshyam
Give two tears, to shed at the feet
Tears are the treasure, get by luck
yes yes
Tears are the treasure, get by luck
When they flow away, my blackness melts
You are the ocean of compassion, now leave excuses
Give two tears, to shed at the feet
Flushed in sorrow, necessary in happiness
yes yes
‘Raju’ without tears, everything is incomplete
Tears fulfilling, every single damage
Give two tears, to shed at the feet
Give or don’t give Shyam, this is your lover
Give two tears, to shed at the feet