क्या बिगाड़ेगा उसका जमाना,
राधा रानी का जो है दीवाना,
इक पल में किस्मत ये बदल जाती है,
सिर पे आई मुसीबत भी तल जाती है,
मिलती है ज्ञान की इक नइ रोशनी,
पाप करमो की होली सी जल जाती है,
मिलता उस्को खुशी का खजाना,
राधा रानी का जो है दीवाना,
बस्सा चरणों में जिनके चारो धाम है,
सबकी बिगड़ी बनाने का ही काम है,
करती आखो में अगनी पवन में निहित,
पांच ततो में श्री राधा का नाम है,
उसने जीवन की परिभाषा जाना ,
राधा रानी का जो है दीवाना,
राधा यु की शरण यो चला जाता है,किरत यश वेह्भव धन सम्पदा पाता है,
काल बेह्बीत होता निकट आने से पास आने से यमराज गबराता है,
वेद गीता पुरानो ने माना राधा रानी का जो है दीवाना,
What will spoil his era,
Who is crazy about Radha Rani,
Luck changes in a moment,
The trouble on the head also settles,
A new light of knowledge is found,
The holy of sins gets burnt,
He gets the treasure of happiness,
Who is crazy about Radha Rani,
In whose feet there are four dhams,
It is the job of making everyone spoiled.
The fire in my eyes lies in the wind,
Among the five elements is the name of Shri Radha.
He learned the definition of life,
Who is crazy about Radha Rani,
Radha goes to Yu’s refuge, Kirat Yash, Vehbhav gets wealth,
The time is passing because of coming near, Yamraj is afraid of coming near,
Ved Geeta old people believed that Radha Rani is crazy about her,