क्यों दुःख करू इस बात का की वक़्त ये दुःख दाई है,
मुझको ख़ुशी इस बात की के साथ मेरे साई है,
लाख आंधी तूफ़ान आये जंदगी की राह में,
बेबसी नाकामियां हो चाहे मेरी चाह में,
डर नहीं मुझे हर कदम गुरु देव मेरा सहाई है,
क्यों दुःख करू इस बात का की वक़्त ये दुःख दाई है,
आपदा की बाढ़ आये संकटो का दौर हो,
उलजनो की धुप चाहे मेरे चारो और हो,
बेफिक्र हो गुरु वर किरपा की मुझपे जो परछाई है,
क्यों दुःख करू इस बात का की वक़्त ये दुःख दाई है,
चाहे जमाना छीन ले दामन से मेरे ये ख़ुशी ,
हर हाल में खुशहाल ही होगी मेरी ये जिंदगी,
मुझको भरोसा संग साई नाथ की प्रभु ताई है,
क्यों दुःख करू इस बात का की वक़्त ये दुःख दाई है,
हमने पाई है शरण श्री साई जी के धाम की,
माला जपते हम सब श्री साई जी के नाम की
श्रद्धा सबुरी हिरदये में हमने सदा ही वसाई है
क्यों दुःख करू इस बात का की वक़्त ये दुःख दाई है,
Why should I grieve for the fact that this time of sorrow is right?
I am happy that my Sai is with me,
Millions of storms came in the way of life,
There may be helpless failures, even if in my desire,
I do not fear every step Guru Dev is my helper,
Why should I grieve for the fact that this time of sorrow is right?
May the flood of disaster be the time of crisis,
Even if the sunlight of the people is around me,
Be careless, the shadow of the guru and the splinter that is on me,
Why should I grieve for the fact that this time of sorrow is right?
Even if the world snatches this happiness from my arms,
This life of mine will be happy in any case,
I have faith in Sai Nath’s Lord Tai,
Why should I grieve for the fact that this time of sorrow is right?
We have found refuge in the abode of Shri Sai ji,
We all chant the garland of Shri Sai ji’s name
We have always been devoted to Shraddha Saburi Hrdaye.
Why should I grieve for the fact that this time of sorrow is right?