मैं तो हूँ भिखारी बाबा तेरे द्वार का
टूटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का
बड़ी आस लेके दाता पास तेरे आयी हूँ
हाल क्या सुनाऊँ सारे जग की सताई हूँ
भूखा हूँ मैं खाटू वाले तेरे प्यार का
मैं तो हूँ भिखारी बाबा तेरे द्वार का
दानी कोई तेरे जैसा और नहीं दूजा है
इसीलिए घर घर में होती तेरे पूजा है
दुःख हारते हो सभी लाचार का
मैं तो हूँ भिखारी बाबा तेरे द्वार का
ात हैं सवाली जो भी उनकी झोली भरते हो
किसी को भी खाली नहीं दर से टाल देते हो
अर्ज़ी सुनलो अलका निखिल पाल का
मैं तो हूँ भिखारी बाबा तेरे द्वार का
I am the beggar Baba of your door
I am a broken flower
I have come to you with great hope
What should I tell you, I am tormenting the whole world
I am hungry for your love
I am the beggar Baba of your door
Dani is no other like you
That’s why your worship happens at home
you lose all the helpless
I am the beggar Baba of your door
There are questions, whoever fills their bag
Do not postpone anyone at a free rate
Listen to the application of Alka Nikhil Pal
I am the beggar baba of your door