मेरा छोटा सा संसार,
हरि आ जाओ एक बार ll
*हरि आ जाओ, प्रभु आ जाओ l
*मेरी नईया, पार लगा जाओ l
*मेरी बिगड़ी, आ के बना जाओ l
भक्तों की, सुनो पुकार,
हरि आ जाओ एक बार,,,
मेरा छोटा सा संसार,,,,,,,,,
जब याद, तुम्हारी आती है l
रह रह के मुझे, तड़पाती है l
तन मन की, सुध बिसराती है l
दूँ तन मन धन, तुझ पे वार ll,
हरि आ जाओ एक बार,,,
मेरा छोटा सा संसार,,,,,,,,,
लाखों को दर्श, दिखाया है l
प्रभु मुझको क्यों, तरसाया है l
ये कैसी तुम्हारी, माया है l
नित बहती है, असुवन धार ll,
हरि आ जाओ एक बार,,,
मेरा छोटा सा संसार,,,,,,,,,
मुझको बिछुड़े, युग बीत गए l
क्यों रूठ मेरे, मन मीत गए l
अब दर्शन, दो साकार ll,
हरि आ जाओ एक बार,,,
मेरा छोटा सा संसार,,,,,,,,,,
इस जग में, कौन हमारा है l
प्रभु तेरा ही, तो सहारा है l
तेरे भक्त ने, तुझे पुकारा है l
मेरी नईया, लगा दो पार ll,
हरि आ जाओ एक बार,,,
मेरा छोटा सा संसार,,,,,,,,,,
my little world
Hari come once
* come Hari, Lord come.
* my newbie, get across.
* my spoiled, come and make it.
Listen to the call of the devotees,
Hari come once,
my little world,,,,,
When the memory comes to you
Keep on tormenting me
Body’s mind, care fades away.
I will give my body and money, I will attack you,
Hari come once,
my little world,,,,,
Has been shown to millions
Why is the Lord longing for me?
How is this yours, Maya?
Eternity flows
Hari come once,
my little world,,,,,
I am separated, the ages have passed.
Why did my heart get angry l
i lost, you win
Now darshan, two ll realized,
Hari come once,
my little world,,,,,
In this world, who is ours?
Lord is yours, it is your support.
Your devotee has called you.
Put my new eyes on you,
Hari come once,
my little world,,,,,