जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है,
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है,
कोई हमसे पूछ के देखो कैसे ये नाम है करता,
भगतो से पूछ कर देखो कैसे ये काम करता,
इनके भगतो के आगे सब लाचार है मेरा यार है वो मेरा यार है,
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है,
जीते की दुनिया सारी हारे के ये है सहारे,
गिरते को आप उठाते ऐसे है श्याम हमारे,
जो कहलाते दुनिया में लख दातार है वो मेरा यार है,
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है,
दुनिया में देव हज़ारो पर ये है मेरे अपने,
खाटू जाके ही सबके सच्चे होते सारे सपने,
बस इनके भरोसे मित्तल का परिवार है वो मेरा यार है,
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है,
On whose finger this world runs,
That Khatu Wala Shyam Dhani is my friend,
Sitting in the bed, which is the court,
He’s my friend, he’s my friend
Somebody ask us to see how this name is,
Ask the devotees and see how it would have worked,
Everyone is helpless in front of his brothers, he is my friend, he is my friend.
On whose finger this world runs,
That Khatu Wala Shyam Dhani is my friend,
Live that the world is the support of all the losers,
Shyam is ours to lift the falling,
The one who has lakhs of data in the called world is my friend,
On whose finger this world runs,
That Khatu Wala Shyam Dhani is my friend,
There are thousands of gods in the world but this is my own,
All dreams come true only after going to Khatu,
Mittal’s family is just because of them, he is my friend.
On whose fingers this world runs,
That Khatu Wala Shyam Dhani is my friend,