मेरे घर में साईं आया ये कर्म नही तो क्या है,
निर्धन ने धन कमाया ये कर्म नही तो काया है,
मेरी ज़िन्दगी का मकसद तेरे दर की हजारी है,
मेरे घर को घर बनाया ये कर्म नही तो क्या है,
दुःख दर्द अपने लेके मैं कहा कहा न भटका,
मुझे साईं ने बचिया ये कर्म नही तो क्या है,
मेरी मुश्किलें टली है मेरे मसले हल हुए है,
तेरा ध्यान जब लगाया ये कर्म नही तो क्या है.
मथुरा में तुज्को पाया कासी में तुज्को पाया,
मुझे तुही पसंद आया ये कर्म नही तो क्या है
Sai came to my house if this is not karma then what is it?
The poor earned money, if not this karma, then what is it?
The purpose of my life is your rate,
Made my house a home, if this is not karma then what is it?
Where did I go astray with sorrow and pain?
Sai saved me, if this is not karma then what is it?
My problems have been solved, my problems have been solved,
When you put your attention, then what is this karma?
Pay tujko in Mathura, you found tujko in Kasi,
I liked you, if this is not karma then what is