मेरे जीवन का रखवाला सावरिया खाटू वाला
मेने जब जब खाई ठोकर मुझको सम्भालने वाला
मैं तो पल पल पल पल श्याम तेरे गुण गाता हु
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूं
जब से दीदार किया है मन हो गया श्याम दीवाना
दातार तेरे चरणों में जब से मिल गया ठिकाना,
तेरी किरपा देख मैं फुला नही समाता हु,
खाटू में आकर मैं पागल हो जाता हूं
देखे है देव हज़ारो नही ऐसा देव निराला
जहाँ भरे हुए भंडारे नही लगता चाबी ताला
लूटति है दया अपार लूट नही पाता हूं
खाटू में आकर मैं पागल हो जाता हूं
मैं अब तक भटक रहा था दुनिया की रंग रलियों में
अब तो मन अटक गया है तेरे खाटू की गलियों में
भक्तो का मेला देख देख हर्षाता हु
खाटू में आकर मैं पागल हो जाता हूं
अर्जी है श्याम रितिक की मन को मगरूर ना करना
नादान किशन बृजवासी चरणों से दूर ना करना
तेरा बन जाऊं बस इतना ही चाहता हु
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूं
Savaria Khatu Wala, the keeper of my life
Whenever I stumbled, the one who took care of me
I sing your praises from time to time.
I go crazy by going to Khatu
Ever since I have seen my mind has become shyam crazy
Datar ever since found the place at your feet,
I can’t swell when I see your splendour,
I go crazy when I come to Khatu
Have seen God, not thousands, such a God is unique
Where the bhandara is not filled, the key lock
Loot is mercy, I can not loot immense
I go crazy when I come to Khatu
I was still wandering in the colors of the world
Now my mind is stuck in the streets of Tere Khatu
I am happy to see the fair of devotees
I go crazy when I come to Khatu
The application is Shyam Hrithik’s mind not to be arrogant
Do not remove the innocent Kishan from the feet of Brijwasi
I want to be yours
I go crazy by going to Khatu