श्याम बाबा मुझे तेरा सहारा मिल गया होता
मेरे जीवन की नैया को किनारा मिल गया होता
सहारा न कोई मेरा जहान में और दूजा है
दयालु नाम है तेरा ये सारी दुनिया केहती है
तेरे चरणों में मुझको भी ठिकाना मिल गया होता
मेरे जीवन की नैया को किनारा मिल गया होता
नाम लेता हु तुझे ही याद करता हु
तेरे भगतो के संग बाबा तेरा गुणगान करता हु
तेरे भगतो में मेरा नाम बाबा लिख दिया होता
मेरे जीवन की नैया को किनारा मिल गया होता
हुई जो बुल जो मुझसे उसे दिल से बुला देना
पवन के साथ फागुन में मुझे खाटू बुला लेना
मुझ हारे को तुझ हारे का सहारा मिल गया होता
मेरे जीवन की नैया को किनारा मिल गया होता
Shyam baba I would have got your support
The boat of my life would have found an edge
There is no other support in my world
You have a kind name, this whole world says
I too would have found a place at your feet
The boat of my life would have found an edge
I remember you by name
Baba sings praises to you with your brothers
My name would have been written Baba in your Bhagto.
The boat of my life would have found an edge
the bull that happened to me to call her from my heart
Call me Khatu in Phagun with the wind
I loser would have found support for you loser
The boat of my life would have found an edge