मेरे मन के छोटे मंदिर में मेरा श्याम सलोना रहता है,
कुछ मेरी बाते सुनता है कुछ आओनी बाते सुनता है,
मेरे मन के छोटे मंदिर ……..
तुझे खोज लिया सारे जग में पर दिल में नजर तू आया है,
झुक कर देखा अंतर मनन में होले से तू मुश्काया है,
कभी श्याम रूप में आता है कभी बाल रूप दिखलाता है,
मेरे मन के छोटे मंदिर …..
तुझको पा कर के सांवरिया हम सारी दुनिया भूल गए,
छोटी सी अपनी दुनिया में हम तो इतने मशहूर हुए,
अब आठो पैर इन अंखियो में तेरा प्यारा मुखड़ा रहता है,
मेरे मन के छोटे मंदिर …….
जब बंद करू इन नैनो को नैनो में नजर तू आता है,
जब खोलता हु इन पलकों को जाने कहा खो जाता है,
तेरा श्याम तुम्हारी लीला को गा गा कर के हर्सता है,
मेरे मन के छोटे मंदिर …..
My Shyam Salona lives in the small temple of my mind,
Some listens to my words, some listens to Aoni’s words,
The little temple of my mind………
You have been found in the whole world, but you have been seen in the heart,
You bowed down and saw that you are troubled by the hole in the contemplation,
Sometimes it comes in black form, sometimes it shows hair form,
Little temple of my mind…..
Having found you, Saawariya, we have forgotten the whole world,
We became so famous in our small world,
Now your lovely face resides in these eight legs.
Little temple of my mind…….
When I turn off these nano you can see in the nano,
When I open these eyelids, where do I go missing?
Your shyam laughs by singing your Leela,
Little temple of my mind…..