मेरे साई बाबा का क्या कहना
ये बिगड़ी बात बनाते है
जो माँगा जिसने बाबा से
वो मन चाहा सब पाते है
मेरे साई बाबा का क्या कहना……….
साई चरणों की धूली माथे जो लगाते है
सारे धामो का पुण्य पलभर में ही पाते है
साई बाबा की महिमा सारी दुनियाँ से न्यारी
ये अपने भक्तों को रस्ता सही दिखाते है
मेरे साई बाबा का क्या कहना……….
साई बाबा का जग में भक्तो पावन द्वारा है
अपने दीवानो को बाबा ने पार उतारा है
हम कठपुतली तेरी पकड़े रहना हाथो में
डोरी छुटी तो बाबा कोई ना हमारा है
मेरे साई बाबा का क्या कहना……….
पालकी में जिसने बाबा का जलवा देखा है
उसकी किस्मत की बदली मोहन कौशिक रेखा है
उठा के पालकी में भी लेजा काँधे पे
यही सपना मेरी आँखों ने बाबा देखा है
मेरे साई बाबा का क्या कहना………
what about my sai baba
it makes a mess
Whoever asked from Baba
he can get everything he wants
What to say of my sai baba……….
The dusty forehead of Sai’s feet
The merit of all the dhams is attained in a moment.
Sai Baba’s glory is different from the whole world
He shows the right path to his devotees.
What to say of my sai baba……….
Sai Baba’s devotees in the world are pure
Baba has crossed his fans
We are puppets holding you in your hands
If the string is left, Baba is none other than ours.
What to say of my sai baba……….
The one who has seen Baba’s light in the palanquin
Mohan Kaushik Rekha is the changer of his fate
Get up in the palanquin, carry it on your shoulder
This is the dream my eyes have seen Baba
What to say of my sai baba………