मेरे सीने में जब तक ये प्राण रहे ,
खाटू वाले तेरे द्वार आता रहु,
यही गाता रहु बाबा खाटू वाले,
यही सपना है हमारा बाबा हर शहर में हो मंदिर तुम्हारा,
करता भगतो से प्यार देता दुष्टो को मार मैं तेरे दर पे सिर को झुकाता रहु.
यही गाता रहु बाबा खाटू वाले…
तेरी मूरत ये पा शान की है,
असली सूरत ये भगवान् की है,
सिर पे छत्तर विशाल गल वैजयंती माल,
मैं तुम्हे देख कर मुस्कुराता रहु,
यही गाता रहु बाबा खाटू वाले,
किया दुनिया ने मुझसे किनारा,
आके बन जाओ बाबा सहारा,
मेरी जो लाज है वो तेरे हाथ है,
सारी दुनिया ये तेरी दीवानी रहे,
यही गाता रहु बाबा खाटू वाले,
As long as this life remains in my chest,
Keep coming to your door with khatu,
Keep singing this Baba Khatu Wale,
This is the dream of our Baba to have your temple in every city.
I would keep bowing my head at your rate.
Keep singing this Baba Khatu Wale…
Your idol is of pride,
This is the real face of God,
Chhatar huge gal vaijayanti mal on the head,
I keep smiling looking at you
Keep singing this Baba Khatu Wale,
The world has turned away from me,
Come and become Baba Sahara,
The shame I have is in your hands,
May the whole world be crazy about you,
Keep singing this Baba Khatu Wale,