मेरे सर पे गुरु ने जब से हाथ धरा बस उसी दिन से सीने में उजियार है
देवता फिरते है संग संग मेरे, हर घड़ी मुझ को तेरा दीदार है,
हर जन्म में मुझे तेरी भक्ति मिली हर जन्म में तुम्हारा उजाला मिला,
सतगुरु हर जन्म में यूँ आके मिले जैसे सूखी नदी को किनारा मिला
मेरे सर पे गुरु ने जब से हाथ धरा बस उसी दिन से सीने में उजियार है,
देवता फिरते है संग संग मेरे, हर घड़ी मुझ को तेरा दीदार है ,
लाख तूफान आंधी रहे भी तो क्या तेरी सम्मा को कोई भुझा ना सका ,
जिस्म छूटते रहे मौत आती रही मेरी रूह से तुम्हे कोई मिटा ना सका ,
मेरे सर पे गुरु ने जब से हाथ धरा बस उसी दिन से सीने में उजियार है,
देवता फिरते है संग संग मेरे, हर घड़ी मुझ को तेरा दीदार है ,
पैदा होता हूँ और मर जाता हूँ मैं अपनी किस्मत का लिखा पाता हूँ मैं ,
दुनिया बनती है और बिगड़ जाती है रूह इन्सान की तन से उड़ जाती है,
मेरे सर पे गुरु ने जब से हाथ धरा बस उसी दिन से सीने में उजियार है.
देवता फिरते है संग संग मेरे, हर घड़ी मुझ को तेरा दीदार है .
आदमी रंजो गम में रहता है कर्मो के बंधन में रहता है ,
मेरे हाथों में प्रभ तेरी ज्योति है मेरी आत्मा तेरा मोती है
मेरे सर पे गुरु ने जब से हाथ धरा बस उसी दिन से सीने में उजियार है
देवता फिरते है संग संग मेरे, हर घड़ी मुझ को तेरा दीदार है
तेरी राहों में हस्ती मिटा बैठे जो तेरे दर से उजाला उन्ही को मिला
तुझ पे कुर्बान फुलसंदे वाले बाबा मुझ को प्रभु का महल तुमसे मिला
मेरे सर पे गुरु ने जब से हाथ धरा बस उसी दिन से सीने में उजियार है
देवता फिरते है संग संग मेरे, हर घड़ी मुझ को तेरा दीदार है
ये फ़रिश्ते कैसे उड़ते है प्रभ तेरी ताकत से उड़ते है
बाबा फुलसंदे वाले कहते है सच्चे दिल में उजाले रहते है
मेरे सर पे गुरु ने जब से हाथ धरा बस उसी दिन से सीने में उजियार है
देवता फिरते है संग संग मेरे, हर घड़ी मुझ को तेरा दीदार है
“एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा “
Ever since the Guru laid his hand on my head, it has been a light in the chest since that day.
The gods roam with me, I see you every moment,
I got your devotion in every birth, got your light in every birth,
Satguru came and met in every birth like a dry river got its bank
Ever since the Guru laid his hand on my head, there has been a light in my chest since that day,
The gods roam with me, I see you every moment,
Even if there were a million storms, no one could quench your respect,
The body kept on leaving, death kept on coming, no one could erase you from my soul,
Ever since the Guru laid his hand on my head, there has been a light in my chest since that day,
The gods roam with me, I see you every moment,
I am born and die I find my destiny written,
The world is made and gets spoiled, the soul flies away from the human body,
Ever since the Guru laid his hand on my head, there has been a light in my chest since that day.
The gods are roaming with me, every moment I see you.
Man lives in sorrow, lives in bondage of karma,
Lord is your light in my hands, my soul is your pearl
Ever since the Guru laid his hand on my head, there is a light in my chest since that day.
The gods roam with me, I see you every moment
Celebrity was erased in your path, which he got the light from your rate.
Baba who sacrificed his life on you, I got the palace of the Lord from you.
Ever since the Guru laid his hand on my head, there is a light in my chest since that day.
Gods roam with me, I see you every moment
How do these angels fly, Lord fly with your strength
Baba Phulsande says that there is light in the true heart.
Ever since the Guru laid his hand on my head, there is a light in my chest since that day.
Gods roam with me, I see you every moment
“One you true, your name is true”