मेरे श्याम धनि मैं गरीब तेरा,
ये बता दे ये बता दे ये बता दे कब बदलेगा नसीब मेरा,
मेरे श्याम धनि मैं गरीब तेरा,
खाटू नरेश प्यारे तू दाता मैं भिखारी,
रिश्ता मेरा है तुझसे तू देव मैं पुजारी,
मैं मानता हु तुझको और बंदगी में तू है,
तू बता दे श्याम बेबसी मेरी ज़िंदगी में क्यों है,
मेरे श्याम धनि मैं गरीब तेरा…
मैं सफर में ज़िंदगी के हर एक कदम पे हारा,
मैं बेसहारा सँवारे कोई नहीं सहारा,
हारे का तू सहारा तेरा सहरा होया,
मैं हार कर जहां में तेरे द्वार आकर रोया,
मेरे श्याम धनि मैं गरीब तेरा,
कलयुग में ऐसा देवा बिन मांगे सब कुछ देता,
दया की बिक्शा मांगे लेहरी अब क्यों न श्याम देता,
जोहरी तू सच्चा सँवारे तकदीर मेरी मांज दे,
सबको नवाजे श्याम तू मुझको भी नवाज दे,
मेरे श्याम धनि मैं गरीब तेरा,
my shyam rich i poor yours,
Tell me, tell me, tell me when my luck will change
my shyam rich i poor yours,
Khatu Naresh dear you giver, I am a beggar,
The relationship is mine, you are the god I am the priest,
I believe that you are in you and Bandgi,
You tell me why shyam is helpless in my life,
my shyam rich i poor yours…
I lost every step of life in the journey,
I am helpless, no one can help me,
You are your support for the loser,
When I came to your door and cried after giving up,
my shyam rich i poor yours,
In Kaliyuga, such a god would give everything without asking,
Why would Lehri not give Shyam now, asking for mercy’s bike?
Johri, you give true beauty to my destiny,
Shyam bless you all, you give me also,
my shyam rich i poor yours,