मुझे बेटा कह के पुकारो माँ,
मुझे गोदी में ले प्यार करो, मेरे बिगड़े काज सवारों माँ।
बेटा बेटा कह के पहले हर एक माता बुलाती है,
मीठी मीठी बातें करके माँ कहना सिखलाती है।
तेरी जो रीत निराली है, तू चुप क्यूँ जग की वाली है,
मेरा छिक्वा जरा विचारों माँ, मुझे बेटा कह के पुकारो माँ॥
मुश्किल में हर बेटा अपनी माँ के गले लग जाता है,
हर एक दुःख को भूल गया जो माँ की ममता पाता है।
आ संकट मुझे सताए माँ, आ विपदा मुझे रुलाये माँ,
मेरी ऐसी नज़र उतारो माँ, मुझे बेटा कह के पुकारो माँ॥
मोह ममता के जाल में फस के मैं हूँ दर दर भटक रहा,
पड़ा गले जन्मो का फंदा मर मर के भी लटक रहा।
मेरे लोभ पे अपनी जीत करो, मेरे क्रोध को ज्वाला शांत करो,
मेरा मान शैतान है मारो माँ, मुझे बेटा कह के पुकारो माँ॥
तेरे तो है लाखों बेटे फिर तू क्यूँ मजबूर रहे,
है ‘अतुल’ की एक ही माता, क्यूँ बेटे से दूर रहे।
कोई मुझ सा बदनसीब नहीं, मुझे माँ का प्यार नसीब नहीं,
मुझे भव सागर से तारो माँ, मुझे बेटा कह के पुकारो माँ॥
Call me son mother,
Take me in the lap, love my spoiled riders mother.
Before saying son son, every mother calls,
Mother teaches you to say sweet things by talking sweetly.
Your manner is unique, why are you silent, of the world,
Just think of my mother, call me a son, mother.
In trouble every son hugs his mother,
Everyone forgot the sorrow who gets the love of a mother.
Aa crisis haunts me Mother, Aa calamity makes me cry Mother,
Take my look like this mother, call me son, mother
I am wandering from door to door in the trap of love and affection.
The noose was hanging around the neck even after death.
Win over my greed, quell the flame of my anger,
My pride is the devil, kill me mother, call me son, mother.
You have millions of sons, then why are you compelled,
There is only one mother of ‘Atul’, why stay away from the son.
No one is as unlucky as me, I am not blessed with mother’s love,
Taro me from the ocean of heaven, mother, call me son, mother.