मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले,
मैं भुजा हुआ दिया था तेरी बंदगी से पहले,
मैं तो खाख था जरा सी,
मेरी और क्या थी हस्ती,
मैं थपेड़े खा रहा था तूफ़ान में जैसे कश्ती,
दर दर भटक रहा था तेरी बंदगी से पहले,
मैं था इस तरह जहां में जैसे खाली सीप होती,
मेरी बड गई है कीमत तूने भर दिए है मोती,
मेरा कौन आसरा था तेरी बंदगी से पहले,
है जहां में मेरे लाखो पर तेरे जैसा कौन होगा,
जैसा तू बन्दा पल्वर भला एसा कौन होगा,
मैं तुझे ही ढूंड ता हु तेरी बंदगी से पहले,
तू जो मेहरबान हुआ है तो जहां भी मेहरबाण है,
ये ज़मीन मेहरबान है आसमान भी मेहरबान है,
ना ये गीत ये बला था तेरी बंदगी से पहले,
स्वरअलका गोएल
Who knew me before your closure,
I had given my arms before your bandi,
I was just a little bit,
what else was my personality,
I was getting thrashed like a kayak in a storm,
Was wandering from door to door before your closure,
I was like this where I was like an empty oyster,
My price has increased, you have filled pearls,
Who was my refuge before your bandgi,
Where I will be like you on my millions,
Who will be like you, the slave Pulvar,
I will find you only before your closure,
Wherever you are merciful,
This land is kind, the sky is also kind,
Na Yeh Geet Yeh Bala Tha Teri Bandgi Se Before,
Swaraalka Goel