ना नोट चाहिये न मुझको वोट चाहिये,
मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये,
दौलत कमा कमा कर तू घर को भर रहा,
अरमान है बहुत पल की खबर कहा,
भव सिंधु पार करदे ऐसा वोट चाहिये,
मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये,
लेकर कोई कुछ भी न संग जायेगा,
हो राजा या भिखारी इक ढंग जायेगा,
जो श्याम नाम ले सदा वो होठ चाहिये,
मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये,
कर्मो की मार से ना कोई आज बचा है,
वो उलझा है हमेशा जैसे जाल रचा है,
श्री श्याम जज हो मुझको ऐसा कोर्ट चाहिये,
मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये,
हम सब है श्याम प्रेमी खुशिया लुटाये गे,
रोता कोई आएगा उसको हसाएंगे,
लिखता रहे विजय भजन ना डांट चाहिये,
नीलकांत को तेरा सपोर्ट चाहिये
मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये,
Neither note nor I want vote,
I need my shyam’s support.
By earning wealth, you are filling the house,
Armaan is very moment’s news said,
By crossing Bhav Sindhu, such a vote is needed,
I need my shyam’s support.
No one will go with anything,
Yes, the king or the beggar will go in the same way,
The one who takes the name Shyam should always have those lips,
I need my shyam’s support.
Today no one is saved from the death of karma.
He is entangled as always a trap has been created,
Mr. Shyam is the judge, I want such a court.
I need my shyam’s support.
We are all shy lovers, we will spend happiness,
Someone will come crying and make him laugh,
Keep writing Vijay Bhajan, don’t be scolded,
Neelkanth needs your support
I need my shyam’s support.