दर्शन में पाऊंगी तुमको मनाऊंगी,
आ जाओ सांवरिया अपना बनाऊंगी,
दर पर मैं करती हूं पुकार ओ मेरे खाटू वाले,
तू ही तो लखदातार ओ मेरे खाटू वाले,
हारे का तू सहारा है दया तू सब पर करता है,
सुना है मैंने भक्तों की खाली झोली भरता है,
आज है मैंने जाना शक्ति को तेरी माना,
होंगी तुमसे बातें पावन हो मुलाकातें,
ऐसे ना जाऊंगी मुफ्ती में पाऊंगी,
द्वारे पर तेरी में सर को झुका आऊंगी,
पाना मुझे है दीदार ओ मेरे खाटू वाले,
तू ही तो लखदातार ओ मेरे खाटू वाले,
होकर भी कल इस दुनिया में दुखियारी में फिरती हूं,
कैसे पार में पाऊंगी सोचकर यह मैं डरती हूं,
माया तेरी ना जाने वेद तुझे हैं बखानी,
कर दो सफल यह जीवन देता है अब जग ताने,
अब नहीं जाऊंगी महिमा में गाऊंगी,
गुणगान गाते में तुम को मनाऊंगी,
भक्ति पर मेरा ऐतबार ओ मेरे खाटू वाले,
तू ही तो लखदातार ओ मेरे खाटू वाले,
I will find you in darshan, I will convince you,
Come, Saawariya will make my own,
At the rate I call, O my Khatu Wale,
You are the Lakhdataar O my Khatu Wale,
You are the support of the loser, you show mercy to everyone,
I have heard that I fill the empty bag of devotees,
Today I have known that the power is yours,
Things will be pure with you.
I will not go like this, I will find it in Mufti,
I will bow my head at the door,
I want to be seen, O my Khatu Wale,
You are the Lakhdataar O my Khatu Wale,
Even though tomorrow I walk in sorrow in this world,
I am afraid of thinking how will I be able to cross,
Maya does not know your Vedas to tell you,
Make it successful, it gives life, now the world taunts,
I will not go now, I will sing in glory,
I will make you sing praises,
My respect for devotion, O my Khatu people,
You are the Lakhdataar O my Khatu Wale,