ओ नीले घोड़े वाले,तेरे खेल है निराले,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं,
हारे का सहारा मेरा श्याम धनि,
श्याम के जैसा इस दुनिया में और कोई दातार नहीं,
जो मांगे वो मिल जाता है करे कभी इंकार नहीं,
हार के द्वारे जो भी आया खाली नहीं कोई लौटाया,
जिस की पकड़ ले बांह सांवरियां उसकी नइयां पार लगी,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं…..
इक तीर से श्याम आपने अध्भुत खेल दिखाया था,
बिन सोचे ही श्री कृष्ण को तूने शीश चढ़ाया था,
देख के तेरी अमर कहानी ढंग रह गए बड़े बड़े दानी,
सेठो का तू सेठ कहाये ओ कलयुग के अवतारी,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं…..
भूले से भी जो कोई प्राणी श्याम शरण में आता है,
श्याम लगाता उसे गले ये कभी नहीं ठुकराता है,
राजा हो या कोई भिखारी साथ सभी के लाख दातारि,
अर्णव माधव महिमा गाये लहरदे तेरे मोर छड़ी,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं,
O blue horse, your game is unique,
Khatu Wale is not your answer,
My Shyam Dhani is the support of the loser,
There is no other data in this world like Shyam,
He gets what he asks for, never refuses,
Whatever came through defeat, no one returned empty,
Whose arms take hold of his new crosses,
Khatu Wale is not your answer…..
Shyam with a single arrow, you showed a wonderful game,
You offered your head to Shri Krishna without thinking,
See, your immortal story has remained in the way of big donors,
Where are you Seth of Setho, O incarnation of Kalyug,
Khatu Wale is not your answer…..
Whoever, even by mistake, comes to the shelter of Shyam,
Shyam hugs him, he never refuses,
Whether it is a king or a beggar, everyone’s lakh datari,
Arnav Madhav Mahima Gaye Laharde Tere Mor Stick,
Khatu Wale is not your answer,