बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी ।
भक्तों की लगी है कतार भवानी ॥
ऊंचे पर्बत भवन निराला ।
आ के शीश निवावे संसार, भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥
जगमग जगमग ज्योत जगे है ।
तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी ॥
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी ॥
लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा ।
गले लाल फूलों के सोहे हार, भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार, भवानी ॥
सावन महीना मैया झूला झूले ।
देखो रूप कंजको का धार भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥
पल में भरती झोली खाली ।
तेरे खुले दया के भण्डार, भवानी ॥
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी ॥
भक्तो को है तेरा सहारा मां ।
करदे अपने भक्तों का बेडा पार, भवानी ॥
बङा प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥
Doha: The court has a special importance in your courts.
He gets what he is destined for.
Very lovely punishment is Dwar Bhavani.
Devotees have queued Bhawani
The tall mountain building is unique.
Come to the world, Bhavani.
Lovely punishment is Dwar Bhavani
The sparkling lamp is lit.
The edge of the Ganges at your feet, Bhavani.
There is a queue of your devotees, Bhavani.
Red chunaria red red bangle.
Necklace of red flowers, Bhavani.
The door is lovely, Bhavani.
Maya swing in the month of Sawan.
Look at the form of Kanjko’s Dhar Bhavani.
Lovely punishment is Dwar Bhavani
The bag filled in a moment was empty.
The storehouse of your open mercy, Bhavani.
There is a queue of your devotees, Bhavani.
Lakkha has your support mother.
Let’s cross the fleet of your simple, Bhavani.
Lovely punishment is Dwar Bhavani