राधे राधे रटता जो कोई नाम है
उसको मिल जाता मुरली वाला श्याम है
जिसको ढूंढे अब तो ये सारा जहाँ है
मेरा श्याम है वो मेरा श्याम है
जो राधे राधे रटता मेरे श्याम के मन बसता
वृन्दावन की गलियों में वो दीवाना बन फिरता
एक दिन उसको फिर मिल जाता घनश्याम है
मेरा श्याम है वो मेरा श्याम है
जब दर्शन करने जाते पर्दा है सामने आता
मेरे दिल की बात सुनाता वो सांवरिया मुस्काता
आँखों आँखों में हो जाती सब बात है
मेरा श्याम है वो मेरा श्याम है
दुनिया में धाम हज़ारों वृन्दावन धाम निराला
जहाँ कण कण में है रहता वो मोहन मुरली वाला
साहिल का तो ये जीवन ही तेरे नाम है
मेरा श्याम है वो मेरा श्याम है
Radhe Radhe rote whatever name is
he gets the murli wala is shyam
Find the one who is now where all this is
my shyam he is my shyam
The one who chants Radhe Radhe resides in my shyam’s mind
He used to go crazy in the streets of Vrindavan.
One day he gets it again Ghanshyam is
my shyam he is my shyam
When you go to see the curtain comes in front
The Saawariya smiles when he tells about my heart
Everything happens in the eyes
my shyam he is my shyam
Thousands of Dhams in the world Vrindavan Dham is unique
Where the particle is in the particle, the one who lives in Mohan Murli
Sahil’s life is your name
my shyam he is my shyam