राधे तेरा बरसाना इस जग से न्यारा है
हम और किधर जाएँ यही घर अब हमारा है
तेरे बरसाने की श्यामा हर बात निराली है
दिन प्रेम की होली है हर रात दीवाली है
यहां प्रेम के दीपक से सब कुछ उजियारा है
राधे तेरा बरसाना इस जग से न्यारा है
हम और किधर जाएँ यही घर अब हमारा है
हर लता पता भी श्यामा तेरा नाम ही गाती है
मीठी सी पवन बहती तेरी याद दिलाती है
तेरे नाम ने ही श्यामा ये जगत निखारा है
राधे तेरा बरसाना इस जग से न्यारा है
हम और किधर जाएँ यही घर अब हमारा है
विनती है यही श्यामा इतनी तुम कृपा करना
निर्धन की झोली को राधा नाम से तुम भरना
छोड़ सारे जगत को तेरा नाम पुकारा है
राधे तेरा बरसाना इस जग से न्यारा है
हम और किधर जाएँ यही घर अब हमारा है
नहीं मेरी समर्था कुछ तेरा गुणगान करूँ
चरणों की दासी बनूँ मैं तुझ पर प्राण धरूँ
तेरा नाम ही जीवन धन यही प्राण प्यारा है
राधे तेरा बरसाना इस जग से न्यारा है
हम और किधर जाएँ यही घर अब हमारा है
Radhe Tera Barsana is unique from this world Where do we go and this house is now ours
Everything of your rain is unique Day is the Holi of love every night is Diwali Here everything is light from the lamp of love Radhe Tera Barsana is unique from this world Where do we go and this house is now ours
Every Lata address also sings your name Sweet Pawan Bahti Reminds Teri Your name has improved this world Shyama Radhe Tera Barsana is unique from this world Where do we go and this house is now ours
You are pleased with this Shyama so much You fill the bag of the poor by the name of Radha Leave the whole world, you have called your name Radhe Tera Barsana is unique from this world Where do we go and this house is now ours
No, my support, I will praise you I should be a maid of feet Your name is life wealth, this life is lovely Radhe Tera Barsana is unique from this world Where do we go and this house is now ours