रंग दे साई अपने रंग में,
ना रहे प्यास कोई मन में न रहे कोई आस मन में,
रंग दे साई अपने रंग में,
रंगा ही ना वो क्या पहचाने,
रंग का मोल रंगीला जाने,
रंगा है जो तेरी लगन में,
रंग दे साई अपने रंग में,
हर मजहब हो रंगे एक रंग,
जो भी है चल पड़े तेरे संग,
सब रंगे हुये तेरी धुन में,
रंग दे साई अपने रंग में,
तू रंग रेंज है रंग ना जाने,
किशन चुनरियाँ की पहचाने,
एहि आस धड़कन में,
रंग दे साई अपने रंग में,
इस जग से मैं जाओ तो मंसा हावी न पाउ तो,
ना रहे प्यास कोई मन में,
रंग दे साई अपने रंग में,
Rang de sai in your color,
There is no thirst in the mind, there is no hope in the mind,
Rang de sai in your color,
Ranga does not know what he knows,
The value of color goes to Rangila,
It is colored in your passion,
Rang de sai in your color,
Every religion is colored one color,
Whoever is, let’s go with you,
Everything is colored in your tune,
Rang de sai in your color,
You are the color range, don’t know the color,
Identify Kishan Chunariyan,
oh hope in the beat,
Rang de sai in your color,
If I go out of this world, if the mind cannot dominate,
There is no thirst in any mind,
Rang de sai in your color,