सब जीते जी के झगडे हैं ये मेरा है वो तेरा है
जब तन से स्वासें निकल गई क्या तेरा है क्या मेरा है
हम से पहले यहाँ कितनो का सब माल खज़ाना छूट गया
देखा सबने कोई अपना ही आकर के उनको लूट गया
जिस दिन तू जग से जाएगा को साथ न तेरे आएगा
तेरे अपने चिटा सजायेंगे कोई अपना आग दिखायेगा
सब जीते जी के झगडे हैं
झूठे रिश्ते झूठे नाते झूठी बातों में खोया है
इस झूठी दुनिया में फँस कर हर इंसान एक दिन रोया है
तेरी क्या जग में हस्ती है ये बेईमानो की बस्ती है
तुझको भी भुला देगी प्यारे ये दो पल रोकर हंसती है
सब जीते जी के झगडे हैं
प्रभु ने जो स्वासें दी तुझको इनको ना व्यर्थ गंवाया कर
कुछ पल फुर्सत के लेकर के श्री श्याम शरण में आया कर
उस प्रभु कर हर पल शुक्र करें हम स्वास स्वांस में ज़िकर करें
रोमी जब संग है सांवरिया किस बात का हम फिर फ़िक्र करें
सब जीते जी के झगडे हैं
All are fights of life, this is mine, it is yours.
When the breath has gone out of the body, is it yours, is it mine?
Before us, all the treasures of how many were left here
Saw everyone came and robbed them on their own
The day you leave the world, you will not come with you
Will decorate your own pyre, someone will show your fire
all fights for life
False Relationships False Relationships Lost in Lies
Trapped in this false world, everyone has cried one day
Do you have a personality in the world, this is a settlement of dishonest
Will forget you too dear, these two moments stop and laugh
all fights for life
Don’t waste the breath that the Lord gave you
After taking some leisure time, Shree Shyam came to the shelter.
Thank that Lord every moment, let us speak in our breath
Romi Jab Sang Hai Saawariya, what should we worry about again?
all fights for life