साई पिया बुलाये चलो शिरडी चले,
जोति दिल में जगाये दिल में चले,
साई पिया,
राह में कोरहा गना हो या कड़क टी धुप हो,
कुछ नजर आये नहीं आँखों में साई रूप हो,
साई पिया बुलाये चलो शिरडी चले
साई पिया
दुःख के है जो काले बादल आप ही झट जाए गए,
साई साई कहते जाओ रस्ते खुद ही कट जाए गए,
साई पिया बुलाये चलो शिरडी चले
लूट रहे है रेहमतो के चल खजाने लूट ले,
सोचता है तू खड़ा क्यों ऍह दीवाने लूट ले
साई पिया बुलाये चलो शिरडी चले
स्वरलखबीर सिंह लक्खा
Sai Piya call us, let’s go to Shirdi,
Awake in the heart, walk in the heart,
Sai Piya,
Whether there is a storm in the way or there is a strong sun,
Nothing is seen, there is a Sai form in the eyes,
Sai piya calle let’s go to Shirdi
Sai Piya
The dark clouds of sorrow that are dispelled by you,
Go on saying Sai Sai, the roads themselves were cut,
Sai piya calle let’s go to Shirdi
They are looting the moving treasures of Rehmato,
Think why you stand and rob these crazy people
Sai piya calle let’s go to Shirdi
Swarlakbir Singh Lakha